आ गया है फिर पबजी बैटल ग्राउंड मोबाईल इंडिया

आ गया है फिर पबजी बैटल ग्राउंड मोबाईल इंडिया 

 Pubg - Battle ground mobile India : (पबजी) बैटल ग्राउंड मोबाईल एक ऐसा मोबाइल गेम बना जिसमे एक्शन गेम्स में भारत के साथ साथ दूसरे देशों में भी बोहोत तरक्की करी ।

Pubg


चाइनीज ऐप्स बैन हो जाने के कारण भारत में बैटल ग्राउंड मोबाईल पूरी तरह बैन हो गया लेकिन कंपनी क्राफ्टों ने अपने नुकसान को रोकने के लिए पुनः भारत में बैटल ग्राउंड मोबाईल इंडिया नाम से गेम को लॉन्च किया ।
गर्मियों में रहना है स्वस्थ तो...
कुछ समय पश्चात पुनः गेम में चाइनीज कंपनी के पाए जाने से गेम को पूरी तरह बैन कर दिया गया। 
इसी के साथ साथ कंपनी ने एक और गेम निजात किया जो हुबहू पब्जी जैसी ही था जिसका नाम रखा गया पबजी न्यू स्टेट । जो अभी भी भारत में बैन नही हुआ लेकिन यह वर्जन गेमर्स को बोहोत काम भाया।  
शेयर मार्केट का यह तरीका बना देगा अमीर
इसी नुकसान को मद्दे नज़र रखते हुए गेमिंग कंपनी ने इस बार २०२३ में हाल ही मैं कुछ दिनों पहले पुनः( पबजी ) बैटल ग्राउंड मोबाईल इंडिया लांच किया अब आप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से आसानी से इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर गेम का पुराना आनंद उठा सकते हैं। 


Comments

Popular Posts